Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 January 2020 in Hindi

Jan 18, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, January Current Affairs,

Q1. हाल ही में दूसरी तेजस एक्सप्रेस को शुरू किया गया, यह मुंबई को किस शहर के साथ जोड़ेगी?

उत्तर - अहमदाबाद


Q2. हाल ही में किस संगठन ने ‘World Economic Situation and Prospects’ रिपोर्ट जारी की?

उत्तर - संयुक्त राष्ट्र


Q3. ‘कृषि मंथन’ के पहले संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?

उत्तर - गुजरात


Q4. 29वें सरस्वती सम्मान के लिए किसे चुना गया है?

उत्तर - वासदेव मोही


Q5. हाल ही में फ्रेंच गिनी से किस भारतीय उपग्रह को लांच किया गया?

उत्तर - GSAT 30


Q6. कौन सा राज्य हाल ही में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला पहला राज्य बन गया है?

उत्तर - केरल


Q7. लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति को देशद्रोह का दोषी मानकर उन्हें मौत की सज़ा सुनाने वाली विशेष अदालत के गठन को 'असंवैधानिक' करार दिया है?

उत्तर - परवेज़ मुशर्रफ


Q8. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर - 12 जनवरी


Q9. हाल ही में आईसीसी द्वारा किसे वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है?

उत्तर - बेन स्टोक्स


Q10. किसे हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक चयनित किया गया है?

उत्तर - एपी माहेश्वरी


Q11. हाल ही में द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency) की छठी बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया?

उत्तर - नई दिल्ली


Q12. किस राज्य सरकार ने कुशल एवं प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरी खोजने में मदद करने के उद्देश्य से रोज़गार संगी एप (Rojgaar Sangi app) लॉन्च किया है?

उत्तर - छत्तीसगढ़ सरकार


Q13. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस शहर में किया गया है?

उत्तर - लखनऊ


Q14. किस देश ने हाल ही में ‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है?

उत्तर - तिब्बत


Q15. रूस के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा किसे देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है?

उत्तर - मिखाइल वी. मिशुस्तिन


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles