Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 05 February 2020 in Hindi

Feb 05, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. “Sophisticated Analytical & Technical Help Institutes (SATHI)” किस मंत्रालय की पहल है?

उत्तर - विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय


Q2. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किस राज्य ने प्रथम पुरस्कार जीता?

उत्तर - मध्य प्रदेश


Q3. किस भारतीय राज्य ने कोरोना वायरस के कारण होने वाले रोग को राजकीय आपदा घोषित किया है?

उत्तर - केरल


Q4. हाल ही में किस राज्य में हुबली से धारवाड़ बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन किया गया?

उत्तर - कर्नाटक


Q5. बैंकर मैगज़ीन द्वारा किस भारतीय बैंकर को ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द ईयर (एशिया-पैसिफिक 2020)’ चुना गया?

उत्तर - शक्तिकांत दास


Q6. हाल ही में किस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है?

उत्तर - भूटान


Q7. हाल ही में किस दक्षिण एशियाई देश ने ‘क्लासिक स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने के लिए नया टीका विकसित किया है?

उत्तर - भारत


Q8. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर-2020 चुना है?

उत्तर - द बैंकर


Q9. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2040 तक निम्न तथा मध्यम आय वर्गीय देशों में कैंसर के मामलों में कितना प्रतिशत वृद्धि हो सकती है? 

उत्तर - 81 प्रतिशत


Q10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है?

उत्तर - राजस्थान 


Q11. केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण करने हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है?

उत्तर - संतुष्ट पोर्टल


Q12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में की गई घोषणा के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट का नाम क्या रखा गया है?

उत्तर - श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र


Q13. किस देश ने हाल ही में सर्वाधिक ऊंचाई वाले फैशन शो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?

उत्तर - नेपाल


Q14. काला घोड़ा कला महोत्सव, किस शहर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कला महोत्सव हैं?

उत्तर - मुंबई


Q15. अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर - 27 जनवरी


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles