Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 11 February 2020 in Hindi

Feb 11, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. किस राज्य ने सब्सिडाइज्ड भोजन के लिए ‘कुदुम्बश्री’ होटल स्थापित करने का निर्णय लिया है?

उत्तर - केरल


Q2. किस राज्य की मेट्रो रेल सेवा देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑपरेशन मेट्रो नेटवर्क बन गयी है?

उत्तर - हैदराबाद मेट्रो


Q3. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे अनूप मिश्रा का व्यवसाय क्या है?

उत्तर - सेना में मेजर


Q4. किस राज्य ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लांच की है, जिसके तहत ज़रूरतमंद परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी?

उत्तर - हरियाणा


Q5. अरुण-III जलविद्युत परियोजना किस राज्य से सम्बंधित है, जिसका निर्माण भारत की सहायता से किया जा रहा है?

उत्तर - नेपाल


Q6. विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर -10 फरवरी


Q7. किसे हाल ही में FIH द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया है?

उत्तर - लालरेम्सियामी


Q8. RBI की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अपनी अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को कितने प्रतिशत पर ही बनाए रखने का निर्णय लिया है?

उत्तर - 5.15 प्रतिशत


Q9. किस नॉन-इंग्लिश फिल्म को पहली बार ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है?

उत्तर - पैरासाइट


Q10. हाल ही में किस राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में यह घोषणा की गई कि तीन महीने में 75 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को मुफ्त बिजली दी जाएगी

उत्तर - पश्चिम बंगाल


Q11. सूर्य के ध्रुवों की सबसे पहली तस्वीरें लेने के लिए 'सोलर ऑर्बिटर' अंतरिक्षयान किस देश से लॉन्च हो गया है? 

उत्तर - अमेरिका


Q12. हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की है?

उत्तर - हरियाणा


Q13. किस दिग्गज क्यू खिलाड़ी ने विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को फाइनल में 6-2 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली?

उत्तर - आदित्य मेहता


Q14. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है?

उत्तर - केरल


Q15. भारत और इंग्लैंड के बीच किस नाम से 13 फरवरी 2020 से संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया जायेगा?

उत्तर - अजेय वारियर


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles