Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 13 February 2020 in Hindi

Feb 13, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. द्वितीय बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास 2020 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?

उत्तर - भुबनेश्वर


Q2. नव गठित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ‘न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड’ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - जी. नारायणन


Q3. ‘पहले सेफ्टी’ किस टेक कंपनी की इन्टरनेट सुरक्षा पहल है?

उत्तर - गूगल


Q4. गुलमर्ग में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जायेगा, गुलमर्ग किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?

उत्तर - जम्मू-कश्मीर


Q5. ‘वी थिंक डिजिटल’ किस टेक कंपनी की डिजिटल साक्षरता पहल है?

उत्तर - फेसबुक


Q6. किस दिन प्रत्येक वर्ष विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है?

उत्तर - 13 फरवरी


Q7. भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर - 13 फरवरी


Q8. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 12 फरवरी 2020 को किस देश के लिए एक प्रस्ताव पारित करके ‘दीर्घकालिक संघर्षविराम’ की अपील की है?

उत्तर - लीबिया


Q9. ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों में प्रयोग होने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाले वायु प्रदूषण से किस देश को सालाना 10.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है?

उत्तर - भारत


Q10. नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ हाल ही में प्रस्ताव पास करते ही कौन सा राज्य ऐसा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है?

उत्तर - पुद्दुचेरी


Q11. चीन ने किस देश की एक एंटीवायरल प्रायोगिक दवा रेम्डेसिविर (Remdesivir) पर पेटेंट के लिये आवेदन किया है?

उत्तर - अमेरिका


Q12. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि कावेरी डेल्टा क्षेत्र को ‘संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया जाएगा?

उत्तर - तमिलनाडु


Q13. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किस देश के चितेत्सु वातानाबे को दुनिया का सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति घोषित किया है?

उत्तर - जापान


Q14. किस राज्य से ताल्लुक रखने वाले तीन आदिवासी समुदायों ‘परिवार’, ‘तलवार’ और ‘सिद्धी’ को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक-2019 को हाल ही में लोकसभा द्वारा पारित कर दिया गया है?

उत्तर - कर्नाटक


Q15. विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण कहाँ किया जा रहा है जिसका डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फरवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में उद्घाटन किया जायेगा?

उत्तर - गुजरात


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles