Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 February 2020 in Hindi

Feb 18, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, February Current Affairs,

Q1. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने मुगल बादशाह शाहजहां के किस बेटे की दिल्ली में कब्र खोजने हेतु पुरातत्व विभाग का पैनल गठित किया है

उत्तर- दारा शिकोह


Q2. आरबीआई का मौजूदा लेखा वर्ष क्या है?

उत्तर- जुलाई-जून


Q3. विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में अटल भूजल योजना के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है 

उत्तर- 450 मिलियन डॉलर


Q4. हाल ही में किस राज्य ने ‘योधावु’ नामक मोबाइल एप्प लांच की है?

उत्तर- 9 केरल


Q5. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर कितने साल का बैन लगा दिया है

उत्तर- चार साल


Q6. साख निर्धारण और बाजार अनुसंधान कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है

उत्तर- 5.4 प्रतिशत


Q7. भारत-बांग्लादेश के बीच सम्प्रीती-IX अभ्यास का आयोजन किस शहर में किया गया है?

उत्तर- उमरोई (मेघालय)


Q8. 2020 फिल्मफेयर अवार्ड्स में किस बॉलीवुड फिल्म ने 13 पुरस्कार जीते है?

उत्तर- गली बॉय


Q9. तेलंगाना की बायोटेक्नोलॉजी व जीव विज्ञान फोरम ‘बायो एशिया 2020’ की थीम क्या है?

उत्तर- Today For Tomorrow


Q10. हाल ही में आरबीआई ने कितने करोड़ रुपए की न्यूनतम भुगतान पूंजी के साथ खुदरा भुगतान प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने वाली अखिल भारतीय ‘नई अम्ब्रेला इकाई’ स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है

उत्तर- 500 करोड़ रुपए


Q11. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य  मंत्री जितेन्द्र सिंह ने हाल ही में घोषणा कि किस केन्द्र शासित प्रदेश को जल्दी ही केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के दायरे में लाया जाएगा

उत्तर- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख


Q12. सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के लिए कितने वार्ताकारों को नियुक्त किया है

उत्तर- तीन


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles