Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 02 July 2020 in Hindi

Jul 02, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना


Q2. केंद्र सरकार ने हाल ही में अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल किसे नियुक्त किया है

तुषार मेहता


Q3. हाल ही में भारत के किस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है

नितिन मेनन


Q4. किस राज्य ने “किल कोरोना” अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है

मध्य प्रदेश


Q5. यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में कितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमायें खोल दी हैं

14 देश


Q6. फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है

8 प्रतिशत


Q7. किस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है

 उत्तराखंड


Q8. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) किस दिन मनाया जाता है

01 जुलाई


Q9. हाल ही में किस राज्य ने प्रोजेक्ट ‘प्लेटिना’ के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया है 

महाराष्ट्र


Q10. अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को कितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है

एक साल


Q11. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी कितने रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है

83


Q12. दिल्ली सरकार ने कोरोना के ईलाज हेतु किस बैंक को बनाने का फैसला किया है

प्लाज्मा बैंक


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles