Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 July 2020 in Hindi

Jul 03, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, July Current Affairs,

Q1. हाल ही में किस संस्था ने भारत के छह राज्यों में शिक्षा में सुधार हेतु लगभग 3700 करोड़ रूपए के ऋण की मंजूरी प्रदान की है

उत्तर- विश्व बैंक


Q2. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 1 जुलाई


Q3. राज्य सरकार ने हाल ही में "कौशल कनेक्ट फोरम" नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है

उत्तर- कर्नाटक


Q4. हाल ही में किस मंत्रालय ने पतंजलि की कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है

उत्तर- आयुष मंत्रालय 


Q5. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार हाल ही में किसने संभाल लिया है

उत्तर- श्रीकांत माधव वैद्य


Q6. विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए कितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है

उत्तर- 40 करोड़ डॉलर


Q7. किस वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है

उत्तर- इंद्रमणि पांडेय


Q8. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने महीने के लिए पूरे नगालैंड को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है

उत्तर- छह महीना


Q9. अर्जेंटीना के किस फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700वां गोल पूरा किया है 

उत्तर- लियोनल मेसी


Q10. भारत सरकार के किस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप समिट, CogX 2020 में दो पुरस्कार जीते? 

उत्तर- MyGov


Q11. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने किस देश के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) माल पर टैरिफ पैनल स्थापित किया है? 
उत्तर- भारत


Q12. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रस्तावित सहकारी विकास मंच (सीडीएफ) का नेतृत्व किया जाएगा? 

उत्तर- सुरेश प्रभु


More. Current Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles