Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18-19 October 2020 in Hindi

Oct 19, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, October Current Affairs,

Q1. बेपीकोलोंबो (BepiColombo), जो हाल ही में खबरों में था, किस ग्रह/खगोलीय पिंड की खोज के लिए लांच किया गया एक अंतरिक्ष यान है?

उत्तर- बुध


Q2. डब्ल्यूएचओ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में किस देश का टीबी का बोझ सर्वाधिक 26 प्रतिशत है?

उत्तर- भारत


Q3. विश्व बैंक विकास समिति प्लेनरी (World Bank Development Committee Plenary) की 102वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?

उत्तर- निर्मला सीतारमण


Q4. ENFUSER और SILAM, जो हाल ही में खबरों में थे, किस क्षेत्र से जुड़े हैं?

उत्तर- पर्यावरण


Q5. ‘Strategic Arms Reduction Treaty (START)’, जो हाल ही में खबरों में थी, किन देशों के साथ जुड़ी हुई है?

उत्तर- अमेरिका और रूस


Q6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस विश्वविद्यालय 100वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे?

उत्तर- मैसूर विश्वविद्यालय (कर्नाटक).


Q7. ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के मुताबिक 107 देशों की लिस्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- 94 .


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 75,50,273 (114,614 मौतें).


Q9. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- बेलारूस। 


Q10. न्यूजीलैंड में हुए आम चुनाव में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है?

उत्तर- प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी (64 सीट)


Q11. शेख रसेल अंतर्राष्ट्रीय एयर राइफल चैम्पियनशिप में किन निशानेबाजों ने स्वर्ण पदक एवं रजत पदक जीत लिया है?

उत्तर- इलावेनिल बलारिवान (स्वर्ण पदक) एवं शाहु तुषार माने (रजत पदक)।  


Q12. भारत के द्वारा अरब सागर में आईएनएस से ब्रम्होस मिसाइल के किस संस्करण का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर- ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के समुद्र से मार करने वाले संस्करण। 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles