Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24 October 2020 in Hindi

Oct 24, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, October Current Affairs,

Q1. करीब पांच दशक तक संसद भवन में खाने का इंतज़ाम देखने वाली उत्तर रेलवे को हटाकर किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC)


Q2. यूएसएफडीए (The United States Food and Drug Administration) ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए किस थेरेपी को मंजूरी दे दी है?

उत्तर- रेमडेसिविर थेरेपी। 


Q3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस सहायता के लिए किस नम्बर पर क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद प्रक्रिया उपलब्ध करवाने की घोषणा की है?

उत्तर- 112.


Q4. VI टेलिकॉम कंपनी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा एवं सूचना देने के उद्देश्य से कौन सा ऐप लॉन्च किया है?

उत्तर- माई अम्बर मोबाइल। 


Q5. यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में पहला स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- हरियाणा राज्य। 


Q6. किस कंपनी ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है?

उत्तर- पारले एग्रो। 


Q7. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है?

उत्तर- ई-धरती जियो पोर्टल। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 77,61,312 (1,17,306 मौतें).


Q9. पुडुचेरी राज्य का नया चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- रॉय पी थॉमस। 


Q10. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड के शेयर में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है?

उत्तर- आठ प्रतिशत। 


Q11. स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में किस देश ने वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया?

उत्तर- भारत |


Q12. संयुक्त राज्य अमेरिका किस देश को 1 अरब डॉलर में उन्नत एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों को बेचने जा रहा है?

उत्तर- ताइवान |


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles