Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 November 2020 in Hindi

Nov 20, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मास्क नहीं पहनने पर कितने रूपए जुर्माना लगाने की घोषणा की है?

उत्तर- 2 हजार रूपए। 


Q2. बिहार के शिक्षामंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद किसे नए शिक्षामंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

उत्तर- अशोक चौधरी। 


Q3. आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में कौन से टीम भारत को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान पर काबिज हो गयी है?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया।  


Q4. विश्वभर में आज के दिन को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस। 


Q5. आईसीसी ने महिला टी-20 विश्वकप को नवंबर 2022 से बढ़ाकर कब कराने का फैसला किया है?

उत्तर- फरवरी 2023 .


Q6. किसे लगातार तीसरी बार दिल्ली वफ्फ बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है?

उत्तर- अमानतुल्लाह खान। 


Q7. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कितने तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) स्टेशन की आधारशिला रखी है?

उत्तर- 50 स्टेशन। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 90,04,366 (1,3२,162 मौतें).


Q9. पुराने आईफोन धीमे करने के मामले में अमेरिका के कोर्ट ने एपल कंपनी पर कितने करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है?

उत्तर- 11.3 करोड़ डॉलर। 


Q10. माल्डोवा देश के नए राष्ट्रपति के पद के लिए किसे चुना गया है?

उत्तर- माइना सैंडू। 


Q11. किस केंद्रीय मंत्रालय ने सामाजिक सुरक्षा संहिता के तहत मसौदा नियमों को अधिसूचित किया है?

उत्तर- श्रम और रोजगार मंत्रालय


Q12. ‘धरनी’ पोर्टल, जिसे ख़बरों में देखा गया था, किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?

उत्तर- तेलंगाना


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles