Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 21 November 2020 in Hindi

Nov 21, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. आज से 15वें G-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो रहा है, शिखर सम्मेलन किस विषय पर आयोजित किया जा रहा है?

उत्तर- सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का एहसास। 


Q2. किस लेखक को उनकी बुक शग्गी बैन के लिए 2020 का बुकर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा?

उत्तर- डगलस स्टुअर्ट। 


Q3. किसे एशिया एवं प्रशांत के विश्वविद्यालयों के संघ (एयूएपी) का वैश्विक उपाध्यक्ष चुना गया है?

उत्तर- हरिमोहन गुप्ता। 


Q4. आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की उम्र को निर्धारित किया है, उम्र सीमा क्या है?

उत्तर- 15 वर्ष। 


Q5. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका को किस संगठन में फिर से शामिल होने का फैसला लिया है?

उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO).


Q6. आज के दिन को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- विश्व दूरदर्शन दिवस। 


Q7. मूडीज के अनुसार वित्त वर्ष 2०2०-21 में भारत की वृद्धि दर का कितना अनुमान लगाया है?

उत्तर- 10.6 प्रतिशत। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 90,50,598 (1,31,726 मौतें).


Q9. राजस्थान राज्य सरकार ने इंदिरा गाँधी की 103वीं जयंती पर किस योजना को लॉन्च किया है?

उत्तर- इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना। 


Q10. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड। 


Q11. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निकासी सीमा के साथ किस निजी बैंक को स्थगन के तहत रखा गया है?

उत्तर- लक्ष्मी विलास बैंक


Q12. किस संगठन ने कोविड-19 टीकों के बारे में गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए ‘हेलो’ पहल शुरू की है?

उत्तर- संयुक्त राष्ट्र


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles