Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 28 November 2020 in Hindi

Nov 28, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, November Current Affairs,

Q1. कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कितने प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है?

उत्तर- 7.5 प्रतिशत। 


Q2. महाराष्ट्रः पंढरपुर-मंगलवेद से एनसीपी विधायक का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- भरत भालके। 


Q3. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने विकेट से हरा दिया है?

उत्तर- 66 रन। 


Q4. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्रालय में कल का दिन किस दिन के रूप में मनाया गया है?

उत्तर- राष्ट्रीय अंगदान दिवस। 


Q5. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 43वीं अध्यक्ष कौन बन गयी हैं?

उत्तर- बीबी जागीर कौर। 


Q6. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्म प्रभाग द्वारा किस फिल्म प्रदर्शन को 27 से २९ नवंबर तक ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है?

उत्तर- लोक विराट फिल्म प्रदर्शन। 


Q7. इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020 में किस अभिनेता ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीता है?

उत्तर- बिली बैरेट। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 93,51,110 (1,36,200 मौतें).


Q9. पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- सुवेंदु अधिकारी। 


Q10. गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू फिट इंडिया स्कूल वीक के किस संस्करण को लॉन्च किया है?

उत्तर- दूसरे संस्करण। 


Q11. ‘RE-INVEST 2020’, एक निवेश बैठक जो हाल ही में ख़बरों में देखी गई थी, किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है?

उत्तर- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय


Q12. राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए शुरू किए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल का नाम क्या है?

उत्तर- सहकार प्रज्ञा


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles