Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04 December 2020 in Hindi

Dec 04, 2020   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2020, December Current Affairs,

Q1. टाइम मैगजीन ने किस भारतवंशी अमेरिकी नागरिक को किड ऑफ द ईयर 2020 चुना है?

उत्तर- गीतांजलि राव। 


Q2. भारत में आज के दिन (4 दिसंबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- इंडियन नेवी डे। 


Q3. संयुक्त राष्ट्र ने किस पौधे को सख्त पाबंदियों वाले मादक पदार्थों वाली सूची-4 से हटा लिया है?

उत्तर- भांग के पौधे। 


Q4. किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है?

उत्तर- फिनलैंड। 


Q5. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस समिट को सम्बोधित करेंगे?

उत्तर- आईआईटी 2020 ग्लोबल समिट। 


Q6. मराठवाड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से किस एमवीए प्रत्याशी को जीत प्राप्त हुई है?

उत्तर- सतीश चव्हाण। 


Q7. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की कल कौन से जयंती पुरे देश में मनाई गयी है?

उत्तर- 136वीं जयंती। 


Q8. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

उत्तर- 95,71,559 (1,39,188 मौतें).


Q9. किस बैंक ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपना मोबाइल बैंकिंग एप YONO बंद कर दिया है?

उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)। 


Q10. सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किन जगहों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है?

उत्तर- देश के सभी थानों एवं जाँच एजेंसियों में। 


Q11. ब्रह्मोस एयरोस्पेस रूस की मशिनोस्ट्रोयेनिया और भारत की किस कंपनी द्वारा स्थापित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है?

उत्तर- DRDO


Q12. जापान के जेसीबी इंटरनेशनल के साथ किस भारतीय बैंक ने कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लांच किया है?

उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles