Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 21-22 February 2021 in Hindi

Feb 22, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, February Current Affairs,

Q1. मालदीव की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए भारत ने कितने करोड़ रूपए का करार किया है?

उत्तर- 363 करोड़ रूपए। 


Q2. अर्जेंटीना के कौन से फुटबॉलर ने दिग्गज फुटबॉलर जावी हर्नांडेज (505 मैच) के रिकॉर्ड को तोड़कर बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर- लियोनन मेसी (506 मैच)।


Q3. दुनिया के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार तीसरी बार एवं रिकॉर्ड नौवीं बार किस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है?

उत्तर : ऑस्ट्रेलियन ओपन। 


Q4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस राज्य के दौरे पर जा रहे हैं जहाँ वे विभिन्न परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे?

उत्तर- असम एवं बंगाल।


Q5. चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 का ख़िताब किसने अपने नाम किया है?

उत्तर- रुबीना दिलैक।


Q6.  ऑस्ट्रेलियन ओपन (महिला) का खिताब जेनिफर ब्रैडी को हराकर किसने जीत लिया है?

उत्तर- नाओमी ओसका (जापान)।


Q7. दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में किसको बेस्ट अभिनेता एवं बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड प्रदान किया गया है?

उत्तर- अक्षय कुमार (बेस्ट एक्टर-फिल्म लक्ष्मी), दीपिका पादुकोण (बेस्ट एक्ट्रेस-फिल्म छपाक)।


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 14199 (83 मौतें).


Q9. 21 फरवरी के दिन को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस। 


Q10. उत्तराखण्ड सरकार ने देहरादून में किस नयी परियोजना को स्थापित करने की घोषणा की है?

उत्तर- साइंस सिटी परियोजना। 


Q11. ‘राष्ट्र प्रथम- 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा’ जो पुस्तक हाल ही में रिलीज़ हुई थी, किस सशस्त्र बल से सम्बंधित है?

उत्तर - CRPF


Q12. कौन सा देश रक्षा अभ्यास ‘NAVDEX 21’ और ‘IDEX 21’ की मेजबानी करेगा, जिसमे भारतीय नौसेना भी भाग लेगी?

उत्तर- यूएई


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles