Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 06 March 2021 in Hindi

Mar 06, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, March Current Affairs,

Q1. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में प्रतिवर्ष अनुमानतः कितने प्रतिशत खाद्य उत्पादन बर्बाद हो जाता है?

उत्तर- 17 प्रतिशत (1.03 अरब टन)।  


Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में किस सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे?

उत्तर- सैन्य कमांडर सम्मेलन। 


Q3. बांग्लादेश के आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर Boishkahi TV चैनल ने बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर को नियुक्त किया है उनका नाम क्या है?

उत्तर- तश्नुवा आनन शिशिर। 


Q4. भारतीय मूल की किस अमेरिकी नागरिक को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक की वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया गया है।

उत्तर- नौरीन हसन। 


Q5. एशिया प्रशांत ग्रामीण एवं कृषि कर्ज संगठन का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- नाबार्ड चेयरमैन जीआर चिंतला। 


Q6. किस राज्य के चुनाव आयोग ने फोटो वोटर सूची में संशोधन करते हुए हरिजन शब्द को हटाने की घोषणा की है?

उत्तर- पंजाब राज्य चुनाव आयोग। 


Q7. अमेरिका ने म्यांमार की सैन्य सरकार पर कड़ा रूख अपनाते हुए किन दो कंपनियों को व्यापार की काली सूची में डाल दिया है?

उत्तर- म्यांमार इकोनॉमिक्स कॉर्पोरेशन, म्यांमार इकोनॉमिक्सहोल्डिंग पब्लिक कंपनी। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 18327 (108 मौतें).


Q9. मुथूट समूह के चेयरमैन का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर- एमजी जॉर्ज मुथूट। 


Q10. खगोलशास्त्रियों ने पृथ्वी के सौरमंडल के पास एक नए गृह की खोज की है उसको क्या नाम दिया गया है?

उत्तर- सुपर-अर्थ एक्सोप्लानेट। 


Q11. ADFOSC का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर- Aries-Devasthal Faint Object Spectrograph & Camera


Q12. भारत का सबसे बड़ा ग्राउंड-बेस्ड ऑप्टिकल टेलीस्कोप किस राज्य में स्थापित किया गया है?

उत्तर- उत्तराखंड


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles