Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07 April 2021 in Hindi

Apr 07, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, April Current Affairs,

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों-शिक्षकों एवं अभिभावकों से किस पर बातचीत करेंगे?

उत्तर- परीक्षा पे चर्चा। 


Q2. आज के दिन (7 अप्रैल) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर- विश्व स्वास्थ्य दिवस। 


Q3. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- जस्टिस एनवी रमना। 


Q4. केंद्र सरकार ने आर्थिक मामलों के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है?

उत्तर- अजय सेठ। 


Q5. टोक्यो ओलम्पिक 2021 से हटने वाला पहला देश बन गया है?

उत्तर- उत्तर कोरिया। 


Q6. किस राज्य सरकार ने छात्रों के लिए मासिक माइक्रो छात्रवृत्ति योजना शुरू की है, ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है?

उत्तर- सिक्किम। 


Q7. अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने किस किताब को लिखा है?

उत्तर- व्हाट्स अप विथ मी। 


Q8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर- 1,15,736 (630 मौतें).


Q9. केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह को तरुण बजाज को किस नए पद के लिए नियुक्त किया है?

उत्तर- तरुण बजाज। 


Q10. किस भारतीय क्रिकेटर ने काउंटी क्रिकेट टीम वारविकशायर के लिए खेलने का करार किया है?

उत्तर- हनुमा बिहारी। 


Q11. किस राज्य ने सदन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विधानसभा में इसके प्रावधानों में संशोधन किया है?

उत्तर- हरियाणा


Q12. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “World 2030: Public Survey” रिपोर्ट जारी की है?

उत्तर- यूनेस्को


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles