Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16-17 May 2021 in Hindi

May 17, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. NASA ने किस कंपनी के साथ मिलकर पहले निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन की घोषणा की है ?
Ans. Axiom Space 


Q2. किस IIT संस्थान ने चलता फिरता शवदाह सिस्टम विकसित किया है ?
Ans. IIT रोपड़ 


Q3. हरित ऊर्जा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)


Q4. हाल ही में किस भारतीय रेसलर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है ?
Ans. सुशील कुमार


Q5. विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 17 मई 


Q6. डिजिटल इंडिया पहल के तहत भारतीय रेलवे ने अब तक कितने स्टेशनो पर फ्री वाई फाई की सुविधा शुरू की है ?
Ans. 6000 


Q7. पंजाब के 23 वें जिले का नाम क्या है, जिसे हाल ही में घोषित किया गया है?
Ans. मलेरकोटला


Q8. पाब्लो पिकासो की कौनसी पेंटिंग हाल ही में 754 करोड़ रुपयों में बिकी है ?
Ans. वुमन सिटींग नियर ए विंडो


Q9. हाल ही में किस फूटबाल क्लब ने 137 साल के इतिहास में पहली बार FA Cup जीता है ?
Ans. लीसेस्टर सिटी 


Q10. जुपिटर आईसी मून एक्स्प्लोरर किससे जुड़ा है ?
Ans. यूरोपियन स्पेस एजेंसी 


Q11. 'मारू गाम-कोरोना मुक्त गाम' अभियान किस राज्य में शुरू किया गया है?
Ans. गुजरात


Q12. अमेज़न ने हाल ही में निशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा शुरू करने की घोषणा की है, उसका नाम क्या है ?
Ans. MiniTV 


Q13. किस राज्य ने बन्दर जनगणना शुरू की है?
Ans. हरियाणा


Q14. सिंधु दर्शन उत्सव को किस राज्य ने स्थगित कर दिया है ?
Ans. लद्दाख


Q15. MMA खिताब जीतने वाले पहले भारतीय मूल के खिलाडी कौन है ?
Ans. अर्जुन भुल्लर

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles