Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04 August 2021 in Hindi

Aug 04, 2021   |   Current Affairs. Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस राज्य के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को ड्रोन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है ?
Ans. हरियाणा


Q2. टर्निंग अराउंड द पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर रिपोर्ट किसने जारी है ?
Ans. IRM इंडिया और निति आयोग


Q3. Covid 19 के खिलाफ 100 प्रतिशत टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर कौनसा है ?
Ans. भुबनेश्वर (ओडिशा)


Q4. किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामलों में 24% की बढ़ोतरी हुई है?
Ans. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो


Q5. IMF ने गरीब देशो को Covid 19 से निपटने के लिए कितनी सहायता राशि को मंजूरी दी है ?
Ans. 650 अरब डॉलर


Q6. हालिया जारी रिपोर्ट के अनुसार अम्बानी परिवार विश्व का कौनसा सबसे अमीर परिवार है ?
Ans. पांचवा 


Q7. टोक्यो ओलम्पिक में पुरुष एकल टेनिस में स्वर्ण पदक किसने जीता है ?
Ans. एलेग्जेंडर ज्वेरेव


Q8. बोइंग OFT 2 मिशन किस स्पेस एजेंसी ने लांच किया है ?
Ans. नासा


Q9. प्रोफेसर सीआर राव शताब्दी स्वर्ण पदक पुरस्कार 2021 से किसे नवाजा गया है ?
Ans. जगदीश भगवती और सी रंगराजन


Q10. e Rupi क्या है ?
Ans. भारत सरकार द्वारा लांच किया गया नया डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म


Q11. कौनसा देश भारत को एंटी शिप मिसाइल हार्पून का टेस्ट सेट देने जा रहा है ?
Ans. USA

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles