Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 September 2021 in Hindi

Sep 16, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने किस राज्य में हाईबोडोन्ट शार्क की नयी प्रजाति की खोज की है ?
Ans. राजस्थान


Q2. किस राज्य सरकार ने "बाजरा मिशन" लांच किया है? इसका उद्देश्य क्या है ?
Ans. छत्तीसगढ़ सरकार, उद्देश्य: राज्य को भारत का बाजरा केंद्र बनाना |


Q3. किस IIT संस्थान ने अंग्रेजी ना बोलने वाले छात्रों के लिए "प्रोजेक्ट उड़ान" लांच किया है ?
Ans. IIT बॉम्बे


Q4. हाल ही में किस हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार की हाईवे पर 120 किमी प्रतिघंटा की गति सीमा तय करने वाली 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है ?
Ans. मद्रास हाई कोर्ट


Q5. फूड डिलीवरी ऍप जोमाटो के सह-संस्थापक ने इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. गौरव गुप्ता


Q6. अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 16 सितम्बर


Q7. केंद्र सरकार ने कितने राज्यों को बाजार से 15721 करोड़ रूपये  का अतिरिक्त फण्ड उधार लेने की अनुमति दी है? उनके नाम क्या है?
Ans. 11 राज्य, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और राजस्थान


Q8. किस राज्य सरकार ने "पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार" को संज्ञेय अपराध घोषित किया है ?
Ans. राजस्थान सरकार


Q9. लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी चैनलो का विलय कर कौनसा नया टीवी चैनल लॉन्च किया गया है ?
Ans. संसद टीवी


Q10. टाइम मैगज़ीन की '100 सबसे प्रभावशाली लोगो की सूची' में कितने भारतीय शामिल है ?
Ans. 4 भारतीय, PM नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, अदार पूनावाला और मंजूषा पी. कुलकर्णी (A3PCON की कार्यकारी निदेशक ) 


Q11. देश में पेप्सिको के सबसे बड़े फूड प्लांट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश (मथुरा)


Q12. हाल ही में किस राज्य के कैबिनेट में फेरबदल के बाद 24 मंत्रियों ने शपथ ली है ?
Ans. गुजरात

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles