Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 02-03 January 2022 in Hindi

Jan 03, 2022   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, December Current Affairs,

Q1. किस राज्य सरकार ने जवाहरलाल नेहरू रोड का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी मार्ग’ रखा हैं ?
Ans. सिक्किम 


Q2. हाल ही में किस राज्य की हाईकोर्ट देश की पहली पेपरलेस अदालत बन गई है ?
Ans. केरल हाईकोर्ट


Q3. वैश्विक परिवार दिवस का विषय क्या है ?
Ans. वन डे इन पीस


Q4.KSLV-II नूरी रॉकेट, किस देश का पहला घरेलू निर्मित स्पेस लांच व्हीकल है ?
Ans. दक्षिण कोरिया


Q5.किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए 5 वर्षीय योजना शुरू की हैं ?
Ans. चीन 


Q6. भारत को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और डिजाइन के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए किस मिशन की शुरुआत की गई है ?
Ans. सेमीकंडक्टर मिशन


Q7.किस देश ने ‘Better Health Smoke-Free’ अभियान शुरू किया ?
Ans. यूके


Q8. किसे अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना ने 2021 के लिए राष्ट्रीय नस्ल संरक्षण पुरस्कार दिया गया हैं ?
Ans. केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय


Q9.शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए कौन से कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
Ans. पढ़े भारत


Q10.‘Financial Stability Report (FSR)’ किस संस्थान द्वारा जारी की जाने वाली प्रमुख रिपोर्ट है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

Q11. बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं ?
Ans. आरिफ मोहम्मद खान


Q12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया है ?
Ans. बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन


Q13. सबा अल-खालिद अल-सबाह किस देश के प्रधान मंत्री हैं ?
Ans. कुवैत


Q14.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ?
Ans. हल्द्वानी, उत्तराखंड


Q15. ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का नया सदस्य कौन सा देश है ?
Ans. मिस्र


Q16. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “E RUPI” को लागू करने के लिए NPCI और सेबी के साथ भागीदारी की हैं ?
Ans. कर्नाटक सरकार


Q17. सीईओ विनर ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. किशोर कुमार येदम


Q18. किसे रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है ?
Ans. विनय कुमार त्रिपाठ


Q19. 97 वर्ष की उम्र में किस प्रसिद्ध मलयाली अभिनेता का निधन हो गया है ?
Ans. जीके पिल्लई


Q20.टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज कौन बन गए हैं ?
Ans. मोहम्मद शमी

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles