Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 21 August 2019 In Hindi

Aug 21, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,

Q1. हाल ही में NCPCR ने किस IIT के साथ मिलकर यौन शोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किट का विकास किया है

उत्तर- IIT कानपूर


Q2. बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध घटाकर कितने साल का कर दिया है

उत्तर- सात साल


Q3. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही अन्सुपा झील किस राज्य में स्थित है

उत्तर- ओडिशा


Q4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूलों में अधोसंरचना को सुधारने के लिए “स्कूल फगदबा” लांच किया है

उत्तर- मणिपुर


Q5. भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने कुछ निश्चित प्रकार के विलय और अधिग्रहण को मंज़ूरी देने हेतु हाल ही में  किस चैनल की शुरुआत की है

उत्तर- ग्रीन चैनल


Q6. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व भर में बढ़ रहे जल प्रदूषण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है

उत्तर- World Bank



Q7. किस संस्था द्वारा निर्मित मोबाइल मैटेलिक रैंप हाल ही में भारतीय सेना को सौंपा गया है

उत्तर- डीआरडीओ


Q8. हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के निवासी समन्वय प्रणाली के लिये विशेष उद्देश्य न्यास कोष में कितने लाख डॉलर का योगदान दिया है

उत्तर- 10 लाख डॉलर


Q9. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (अगस्त 2004 से नवंबर 2005) का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है

उत्तर- बाबूलाल गौड़


Q10. ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जक देश कौन है

उत्तर- भारत


Q11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निकोटीन को “श्रेणी A” विष में वर्गीकृत किया है

उत्तर- कर्नाटक


Q12. हाल ही में महाराष्ट्र के किस शहर में ब्रिटिश कालीन भूमिगत बंकर को संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया गया

उत्तर- मुंबई


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles